Search

पटना, गया और छपरा जंक्शन से ट्रेनों के परिचान का एलान

Patna: कोविड संक्रमण कम होते ही रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन फिर से बढ़ाना शुरू कर दिया है. अब रेलवे द्वारा वैसी कई ट्रेनों को फिर से शुरू किया जा रहा है, जिन्हें कोरोना की दूसरी लहर के सामने आने के बाद रोक दिया गया था. इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेलवे की ओर से बताया गया है कि छपरा जंक्शन से पटना जंक्शन के रास्ते सिकंदराबाद के लिए स्पेशशल ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. इसके अलावा गया जंक्शन के रास्ते कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस का परिचालन भी शुरू किया जा रहा है. धनबाद के रास्ते सियालदह-नई दिल्ली-बिकानेर दूरंतो एक्सप्रेस की सेवा भी शुरू की जा रही है. छपरा से पनवेल के लिए 12 जून से साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस ट्रेन की सेवा शुरू की जा रही है, जो बलिया, गाजीपुर के सफर पूरा करेगी.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली">https://lagatar.in/big-allegation-of-delhi-iit-professor-bihar-officials-pressurized-to-make-costly-design-of-lohia-path/83220/">दिल्ली

आईआईटी के प्रोफेसर का बड़ा आरोप- बिहार के अफसरों ने लोहिया पथ की महंगी डिजायन बनाने का दिया दबाव

अब दानापुर की बजाय छपरा से खुलेगी ये ट्रेन

स्पेशल ट्रेन 07051-52 अब दानापुर की बजाय छपरा जंक्शन से खुलेगी. यह ट्रेन पटना जंक्शन, झाझा, जसीडीह जंक्शन, धनबाद, बोकारो, रांची, हटिया, राउरकेला, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर और काजीपेट होते हुए सिकंदराबाद तक जाएगी. इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के 10 और एसी थ्री टियर के पांच कोच शामिल किए जाएंगे. यह साप्ताहिक ट्रेन रविवार को सिकंदराबाद से जबकि मंगलवार को छपरा से खुलेगी. ट्रेन में जनरल सहित सभी कोच पूरी तरह आरक्षित रहेंगे. इस ट्रेन के लिए किराया भी स्‍पेशल की दर से ही लगेगा.

इसे भी पढ़ें- 8">https://lagatar.in/after-june-8-bihar-will-move-towards-unlocked-meeting-on-monday/83219/">8

जून के बाद अनलॉक की तरफ बढ़ेगा बिहार! ,सोमवार को बैठक

इस दूरंतो एक्‍सप्रेस ट्रेन का बिहार में ठहराव नहीं

स्‍पेशल सियालदह-नई दिल्‍ली-बिकानेर दूरंतो एक्‍सप्रेस 02287-88 का बिहार के किसी स्‍टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया है. हालांकि यह ट्रेन गया जंक्‍शन के रास्‍ते अपना सफर पूरा करेगी. इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए बिहार के निकटवर्ती स्‍टेशन, झारखंड के धनबाद जंक्‍शन और उत्‍तर प्रदेश के पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन हैं. यह ट्रेन हफ्ते में चार दिन चलेगी और काफी कम समय में अपना सफर पूरा करेगी. इसके ठहराव राजधानी एक्‍सप्रेस के मुकाबले काफी कम है. इसके अलावा रेलवे ने पिछले चार जून को 24 ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करने का एलान किया था.

इसे भी पढ़ें- देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-8-cyber-criminals-19-mobiles-recovered/83215/">देवघर

पुलिस ने 8 साइबर अपराधी को किया गिरफ्तार, 19 मोबाइल बरामद

आठ जून से कोलकाता-जम्‍मूतवी का परिचालन

कोलकाता-जम्‍मूतवी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस 03151-52 बिहार में पहाड़पुर, टनकुप्‍पा, गया जंक्‍शन, गुरारू, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, कुदरा और भभुआ रोड स्‍टेशनों पर रुकेगी. यह ट्रेन हफ्ते में चार दिन चलेगी. इस ट्रेन का परिचालन 8 जून से शुरू होने के बाद अगले आदेश तक किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- भागलपुर">https://lagatar.in/bhagalpur-police-raided-arrested-7-people-involved-liquor-party/83233/">भागलपुर

पुलिस ने छापेमारी कर शराब पार्टी में शामिल 7 लोगों को किया गिरफ्तार

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp